सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज ने जिंदगी में लाया बदलाव, निर्देशक अनुपर्णा रॉय कहा- अब मिलने लगे ज्यादा मौके
मशहूर फिल्म निर्माता अनुपर्णा रॉय को हाल ही में 82वें वेनिस फिल्म फेस्टिवल में उनकी फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्हें काफी प्रशंसा मिली। अब अनुपर्णा ने अपनी इस जीत के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत को अपने जीवन का एक लाइफ चेंजिंग मूमेंट बताया। अब मिलने लगे ज्यादा अवसर एएनआई के साथ बातचीत के दौरान अनुपर्णा ने अपने प्रति इंडस्ट्री में आए बदलाव को लेकर बात की। इसके बाद उनके जीवन में बदलाव आया और उन्हें स्वतंत्र फिल्म मेकर के रूप में ज्यादा अवसर मिलने लगे। अपनी जीत के अनुभवों को साझा करते हुए निर्देशक ने बताया कि मैं इसका पूरा आनंद ले रही हूं। एक स्वतंत्र फिल्म निर्माता के रूप में इसने मुझे जो अनुभव दिया, वह अद्भुत था क्योंकि अब निर्माता मेरे लिए बहुत सुलभ हैं और मैं भी उनके लिए सुलभ हूं। मैं उन्हें अपना अगला प्रोजेक्ट बता सकती हूं। एक फिल्म निर्माता के रूप में आपको और क्या चाहिए। जब आपको अपना अगला प्रोजेक्ट बताने का मौका मिलता है और वो भी जीत की वजह से या अपनी पहली फिल्म की वजह से आपको एक और फिल्म करने का मौका मिलता है, तो यह सबसे बड़ी खुशी की बात होती है। फिल्म को लेकर कभी प्रोड्यूसर्स के बारे में नहीं सोचा निर्देशक ने अपनी स्वतंत्र फिल्म के निर्माण के दौरान आने वाली शुरुआती चुनौतियों के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि सच कहूं तो, जब मैंने यह प्रोजेक्ट शुरू किया, तो मैंने कभी निर्माताओं के बारे में नहीं सोचा, मैंने कभी किसी चीज के बारे में नहीं सोचा। जबकि मुझे पता था कि कोई भी इस कहानी को नहीं सुनेगा क्योंकि कहानी में व्यावसायिक पहलू की कमी है, जो कि भारत में फिल्मों की रूढ़िवादी परिभाषा है। इसलिए मैंने कभी किसी निर्माता की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन शुक्र है कि हमें सभी निर्माता मिल गए। यह खबर भी पढ़ेंःनवंबर के पहले सप्ताह ओटीटी पर बहेगी एंटरटेनमेंट की गंगा, रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और सीरीज अनुराग कश्यप ने किया है फिल्म को प्रजेंट अनुराग कश्यप द्वारा प्रस्तुत अनुपर्णा रॉय की 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' वेनिस के ओरिजोंटी सेक्शन में एकमात्र भारतीय फिल्म बन गई। फिल्म की कहानी मुंबई में दो प्रवासी महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अकेलेपन, अस्तित्व और लगाव के पलों से जूझती हैं। DIFF 2025 के आखिरी दिन इस फिल्म की स्क्रीनिंग को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 10:24 IST
सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज ने जिंदगी में लाया बदलाव, निर्देशक अनुपर्णा रॉय कहा- अब मिलने लगे ज्यादा मौके #Bollywood #Entertainment #National #AnuparnaRoy #AnuparnaRoyDirector #DirectorAnuparnaRoy #ForgottenTreesChangeMyLife #ForgottenTreesChangeMyLifeMovie #ForgottenTreesChangeMyLifeAward #ForgottenTreesChangeMyLifeInVeniceFilmFest #VeniceFilmFestival2025 #ForgottenTreesChangeMyLifeStory #ForgottenTreesChangeMyLifeAwards #SubahSamachar
