Anuparna Roy: फिलिस्तीन पर दिए बयान पर अनुपर्णा ने दी सफाई, बोलीं- 'मैं अन्याय के खिलाफ हूं...'

बीते दिनों अनुपर्णा रॉय ने अपनी फिल्म 'सॉन्ग्स ऑफ फॉरगॉटन ट्रीज' के लिए 82वें वेनिस फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था। उसी दौरान उन्होंने मंच पर एक भावुक भाषण दिया और अपनी जीत को दुनिया भर की सभी महिलाओं को समर्पित किया। वहीं दूसरी ओर अनुपर्णा ने फिलिस्तीन पर भी टिप्पणी की थी, जिसने विवाद खड़ा कर दिया। अब इस मामले पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा। अन्याय के खिलाफ होने का मतलब ये नहीं, कि… एएनआई से बातचीत करते हुए अनुपर्णा रॉय ने कहा, "मैंने फिल्म फेस्टिवल में जो कुछ भी कहा, वह मेरे इरादे से था। यह दुनिया भर में हो रहे अन्याय की ओर इशारा करने के इरादे से कहा गया था। अगर मैं फिलिस्तीन का समर्थन करती हूं, अगर मैं अन्याय के खिलाफ खड़ी हूं, तो इससे मैं कम भारतीय नहीं हो जाती। लोग सोच रहे होंगे कि मैंने पहली बार इस बारे में बात की है, लेकिन ऐसा नहीं है। मैंने रूस में एक पुरस्कार प्राप्त करते समय फिलिस्तीन का जिक्र किया था। इसका मतलब यह नहीं है कि मैं नेपाल में हो रहे नरसंहारों या हिंसा के बारे में बात नहीं करूंगी। उन्होंने कहा, मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वे इस उपलब्धि का जश्न मनाएं और इसका इस तरह से राजनीतिकरण न करें। मैं बिल्कुल भी राजनीतिक नहीं हूं। मैं किसी भी राजनीतिक दल का प्रतिनिधित्व नहीं करती। #WATCH | Mumbai: On winning the award for the Best Director at the 82nd Venice Film Festival for her movie 'Songs of Forgotten Trees', Director Anuparna Roy says, " Whatever I said, I meant it. It was said with the intention of pointing out the injustice happening around the… pic.twitter.com/13qiYyGssW — ANI (@ANI) September 12, 2025

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 08:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anuparna Roy: फिलिस्तीन पर दिए बयान पर अनुपर्णा ने दी सफाई, बोलीं- 'मैं अन्याय के खिलाफ हूं...' #Bollywood #Entertainment #National #AnuparnaRoy #SubahSamachar