अनुपमा और तुलसी के बीच कड़ा मुकाबला, 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी; जानिए टॉप 5 में कौन हुआ शामिल

हर हफ्ते जारी की जाने वाली टीआरपी की लिस्ट टीवी सीरियल्स, उनके स्टार्स के लिए बड़ी मायने रखती है। इससे ही इनकी पॉपुलैरिटी का पता चलता है। 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट भी सामने आ चुकी है। जानिए, इस हफ्ते कौन अव्वल रहा टॉप 5 में कौन सी सीरियल ने अपने लिए जगह बनाई अनुपमा और तुलसी में कौन रहा अव्वल 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में रुपाली गांगुली के सीरियल अनुपमा ने अपना दबदबा कायम रखा है। इस हफ्ते भी सीरियल टॉप पर रहा। अनुपमा सीरियल को 2.1 की टीआरपी मिली है। वहीं सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 के बारे में बात करें तो यह टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। इस सीरियल में तुलसी का लीड रोल स्मृति ईरानी निभा रही हैं। सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 को 44वें हफ्ते में 2.0 की टीआरपी मिली है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 14:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अनुपमा और तुलसी के बीच कड़ा मुकाबला, 44वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी; जानिए टॉप 5 में कौन हुआ शामिल #Television #Entertainment #National #Anupamaa #KyunkiSaasBhiKabhiBahuThi2 #YeRistaKyaKahlataHai #44WeekTrpList #RupaliGanguly #SmritiIrani #SmritiIraniKyunkiSaasBhiKabhiBahuThi2 #SubahSamachar