अनुपम खेर की मां दुलारी का फिसला पैर, सिर में लगी चोट; दुआओं के लिए एक्टर ने जताया फैंस का आभार
अनुपम खेर की मां दुलारी की फैन फॉलोइंग भी कम नहीं है। अक्सर अभिनेता मां के साथ वीडियो शेयर करते हैं, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। हाल ही में अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर करके बताया कि उनकी मां के सिर में चोट लगी है। बारिश में पैर फिसलने के कारण ऐसा हुआ। इस खबर ने फैंस की चिंता बढ़ा दी। लोगों ने दुलारी के लिए दुआ की और शुभकामनाएं भेजी। इसके लिए अनुपम खेर ने आभार जताया है। अनुपम खेर से छिपाई गई मां को चोट लगने की बात! अनुपम खेर ने कल गुरुवार को एक पोस्ट शेयर किया था। इसके साथ लिखा था, 'मां को चोट लगी है। अच्छी-खासी चोट लगी है। मुझसे छुपाने की कोशिश की गई, लेकिन दिल्ली से वापस लौटने पर मैं अचानक राजू के यहां पहुंचा और चोट दिखाई दी। मेरी मां, हर मां की तरह अंदर से मजबूत हैं। चोट जल्दी ठीक हो जाएगी। मेन टॉपिक पर बात करने के बाद घर में वही सब बातें हुई, जो हर घर में होती हैं। ऐसे हादसे के बाद बाद, शिकायते और शिकवे। ये शिकायतें और शिकवे आपसी प्यार का परिणाम है। हम सब बहुत भाग्यशाली है, क्योंकि हमारे पास राजू की वाइफ, रीमा भाभी है। वे हमारी मां की देखभाल बहुत प्यार से करती हैं। रीमा जी और माता रानी दुलारी की जय हो'! माँ को चोट लगी है।अच्छी ख़ासी चोट लगी है।🥹मुझसे छुपाने की कोशिश की गई।पर दिल्ली से वापस लौटने पर मैं अचानक राजू के यहाँ पहुँचा और चोट दिखाई दी!! पर माँ, हर माँ की तरह अंदर से स्ट्रॉंग है।चोट जल्दी ठीक हो जाएगी! मेन टॉपिक पर बात करने के बाद घर में वही सब बातें हुई जो हर घर में… pic.twitter.com/SVlkmmUJ1w — Anupam Kher (@AnupamPKher) December 4, 2025
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 16:34 IST
अनुपम खेर की मां दुलारी का फिसला पैर, सिर में लगी चोट; दुआओं के लिए एक्टर ने जताया फैंस का आभार #Bollywood #National #AnupamKher #AnupamKherMotherDulari #अनुपमखेर #अनुपमखेरकीमांदुलारी #SubahSamachar
