Bihar: मनेर में बवाल, जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर फाड़े और ड्राइवर से मारपीट
बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मंगलवार रात मनेर विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया। घटना ब्रह्मचारी गांव के पास की है, जहां एक दर्जन से अधिक लोगों ने प्रचार वाहन को रोककर एक विशेष पार्टी का गाना बजाने के लिए दबाव डाला। जब ड्राइवर ने ऐसा करने से इनकार किया, तो हमलावरों ने गाड़ी में लगे पोस्टर और बैनर फाड़ दिए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। ड्राइवर बिट्टू के साथ गाली-गलौज और मारपीट भी की गई। किसी तरह ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन को लेकर वहां से भाग निकला और मनेर थाना पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पढे़ं:'पीएम मोदी का दिल अहमदाबाद में, नीतीश का राजगीर में और लालू का बेटे में बसता है', ओवैसी का तंज सूचना मिलने के बाद मनेर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित की लिखित शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी गोपाल उर्फ संदीप सिंह को घटना की जानकारी दी गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनावी माहौल बिगाड़ने और पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 08:45 IST
Bihar: मनेर में बवाल, जनसुराज पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला, पोस्टर फाड़े और ड्राइवर से मारपीट #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #SubahSamachar
