Noida News: एंटी रैगिंग वीक का शुभारंभ, किया जागरूक
ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में एंटी रैगिंग वीक का शुभारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से छात्रों को रैगिंग के खिलाफ जागरूक किया गया और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता भी कराई गई। सप्ताह भर चलने वाले इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। जिसमें छात्रों को रैगिंग से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जाएगा। डीन डॉ हेमंत साहनी ने छात्राओं से कहा कि रैगिंग एक आपराधिक अपराध क्यों है और इसके लिए किसके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है। उन्होंने सीनियर्स को समझाया कि हालांकि ये नियम जूनियर्स की सुरक्षा के लिए हैं,लेकिन इनका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे किसी का करियर बर्बाद हो सकता है। इस मौके पर डॉ. सुखदीप सिंह, डॉ विद्या देवी चंदावरकर, डॉ मिथिलेश मिश्रा, डॉ नेहा अवस्थी, डॉ यानिना सिंह, डॉ. सृष्टि ठाकुर समेत विभिन्न विभागों एचओडी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 12, 2025, 19:28 IST
Noida News: एंटी रैगिंग वीक का शुभारंभ, किया जागरूक #Anti-raggingWeekLaunched #AwarenessCreated #SubahSamachar