Pithoragarh News: एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने रुकवाई किशोरी की सगाई

पिथौरागढ़। एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने पपदेव गांव में 13 वर्षीय किशोरी की सगाई की रस्म रुकवाई। किशोरी की शादी हिमाचल निवासी लड़के से होनी थी। पुलिस टीम ने दोनों परिवारों की काउंसलिंग की और शादी नहीं करने की हिदायत दी। इसके बाद दोनों परिजनों ने शादी नहीं करने की बात मान ली है। दोनों परिवार मूल रूप से नेपाल के बजांग के रहने वाले हैं।एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट को 22 जनवरी को सूचना मिली कि नगर से लगे पपदेव में कुछ लोग हिमाचल से अपने लड़के की शादी कराने आए हैं जो एक-दो दिन में शादी कराकर हिमाचल वापस जा रहे हैं जिस लड़की की शादी हो रही है वह नाबालिग है। इस पर एसपी लोकेश्वर सिंह ने प्रभारी एएचटीयू एसआई प्रवीण सिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल निर्मल किशोर, चाइल्ड हेल्प लाइन प्रभारी लक्ष्मण सिंह, बीना सौन, किरन जोशी की टीम गठित की जो पपदेव पहुंचीं। यहां लड़का, लड़की एवं उनके परिजन मौजूद थे और सगाई की रस्म चल रही थी। टीम ने लड़की का जन्म प्रमाण पत्र देखा तो उसकी उम्र 13 वर्ष मिली।लड़के के परिजनों ने बताया गया कि लड़के की उम्र 18 वर्ष से कम है। लड़की वाले लगभग 15 वर्षों से पपदेव में रह रहे हैं और लड़के वाले हिमाचल में रह रहे हैं। एसपी ने बताया कि टीम ने दोनों परिवारों की काउंसलिंग कर उन्हें बाल विवाह से संबधित कानून की जानकारी दी। दोनों परिवारों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बताया कि उन्हें कानून की जानकारी नहीं थी। उन्हें शादी नहीं करने की हिदायत दी गई। दोनों परिवार शादी नहीं करने पर राजी हो गए। टीम ने किशोरी को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष पेश कर परिजनों को सौंप दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 22:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pithoragarh News: एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट ने रुकवाई किशोरी की सगाई #Pithoragarh #Uttrakhand #Kumaon #AntiHumanTraffickingUnit #CalledOffTheEngagement #SubahSamachar