UP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मांगे पांच हजार रुपये...सलाखों के पीछे पहुंचा रिश्वतखोर बाबू, निलंबन की तैयारी

फिरोजाबाद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग (डीपीओ) कार्यालय में तैनात लिपिक राजेश निरमा को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) द्वारा शुक्रवार को गिरफ्तार करने के बाद उसे शनिवार को मेरठ जेल भेज दिया गया है। राजेश को मेरठ एंटी करप्शन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस कार्रवाई के बाद विभाग ने लिपिक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। राजेश निरमा की गिरफ्तारी शिकोहाबाद के नगला केवल निवासी राधेश्याम की शिकायत पर हुई थी। राधेश्याम ने बताया था कि उनकी पत्नी एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं और केंद्र के लिए सरकारी भवन आवंटन कराने के नाम पर कार्यालय कर्मचारी (राजेश) द्वारा उनसे 15 हजार रुपये की डिमांड की जा रही थी। राधेश्याम पहले ही उसे दस हजार रुपये दे चुके थे। अगली किश्त 5 हजार रुपये लेते हुए टीम ने राजेश को रंगे हाथ दबोच लिया। टूंडला थाने में केस दर्ज कराने के बाद टीम उसे अपने साथ मेरठ ले गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से मांगे पांच हजार रुपये...सलाखों के पीछे पहुंचा रिश्वतखोर बाबू, निलंबन की तैयारी #CityStates #Firozabad #Agra #AntiCorruptionBureauUp #ClerkCaughtInBribeCase #UpPolice #SubahSamachar