Anshula Kapoor: बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने साझा की सगाई की तस्वीरें, जान्हवी कपूर के साथ दिखा यह खास मेहमान
बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर की सगाई की तस्वीरें पहली बार सामने आई हैं। अंशुला ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें कपूर परिवार के कई सारे प्यारे मूमेंट कैद हुए हैं। ये तस्वीरें अंशुला की गोर धने समारोह की हैं। गोर धने एक गुजराती प्री-वेडिंग समारोह है जो सगाई जैसा ही होता है। इन तस्वीरों में अंशुला के साथ पिता बोनी कपूर, भाई अर्जुन कपूर और बहनें जान्हवी व खुशी नजर आ रही हैं। साथ ही जान्हवी के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी परिवार के साथ इन तस्वीरों में नजर आ रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by Anshula Kapoor (@anshulakapoor) अर्जुन ने निभाई भाई की रस्म, पापा के साथ अंशुला ने किया डांस अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस समारोह की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बोनी और अर्जुन कपूर रोहन और अंशुला दोनों को आशीर्वाद देते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक तस्वीर में अर्जुन रोहन को टीका लगाते हुए रस्म निभा रहे हैं। एक तस्वीर में अंशुला भाई अर्जुन के साथ खड़ी हैं। इस दौरान एक तस्वीर में अंशुला बोनी कपूर के साथ डांस कर रही हैं। जबकि एक तस्वीर में अंशुला स्टेज पर पोज दे रही हैं और नीचे जान्हवी-खुशी समेत कई लोग अंशुला की तस्वीर क्लिक कर रहे हैं। इसके अलावा कई तस्वीरों में पूरा कपूर परिवार हंसता-मुस्कुराता नजर आ रहा है। तस्वीरों में अंशुला और रोहन के अलावा खुशी, जान्हवी, सोनम और शनाया भी नजर आ रहे हैं। अंशुला ने मां को किया याद इस दौरान कपूर परिवार ने बोनी कपूर की पहली पत्नी और अंशुला-अर्जुन की मां मोना को भी याद किया। एक तस्वीर में अंशुला एक कुर्सी पकड़े हुए बैठी हैं और उस पर मां मोना की एक तस्वीर का फ्रेम रखा हुआ है। एक तस्वीर में जान्हवी कपूर अंशुला की तस्वीर लेते हुए भावुक हो रही हैं। अंशुला बोलीं- परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं होतीं तस्वीरें शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा, 02/10/2025। यह सिर्फ हमारा गोर धना नहीं था, बल्कि हर छोटी-छोटी चीज में झलकता प्यार था। रो के पसंदीदा शब्द हमेशा 'हमेशा और हमेशा के लिए' हैं और आज ये शब्द सबसे प्यारे तरीके से सच्चे लगने लगे। उनका प्यार मुझे यकीन दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे ही पलों में जिंदा रहती हैं। एक कमरा हंसी, गले लगना, दुआओं और उन लोगों से भरा हुआ जो हमारी दुनिया को भरा-भरा महसूस कराते हैं। फिर मां का प्यार चुपचाप हमें अपने आगोश में ले लेता है। उनके फूलों में, उनके शब्दों में, उनकी सीट पर, जिस तरह से उनकी मौजूदगी अब भी हर जगह महसूस की जा सकती है। मुझे बस इतना याद है कि मैं इधर-उधर देखती और सोचती थी: हमेशा ऐसा ही महसूस होना चाहिए। रब रक्खा। जान्हवी के साथ नजर आए शिखर शेयर की गई तस्वीरों में कपूर परिवार के साथ जान्हवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर जिसमें पूरा कपूर परिवार एकसाथ पोज दे रहा है, उसमें शिखर पहाड़िया भी जान्हवी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में शिखर जान्हवी के कंधे पर हाथ रखे खड़े हुए हैं। जुलाई में रोहन अंशुला ने सार्वजनिक किया था अपना रिश्ता अंशुला ने जुलाई में न्यूयॉर्क शहर के सेंट्रल पार्क में घोषणा की थी कि रोहन ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया है। उन्होंने 2023 में रोहन के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था। तब से वह अक्सर अपने जीवन के कुछ पलों को पोस्ट करती रही हैं। अंशुला हाल ही में करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए शो द ट्रेटर्स में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आई थीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:49 IST
Anshula Kapoor: बोनी कपूर की बेटी अंशुला ने साझा की सगाई की तस्वीरें, जान्हवी कपूर के साथ दिखा यह खास मेहमान #Bollywood #Entertainment #National #AnshulaKapoor #AnshulaKapoorEngagement #AnshulaKapoorEngagementPhotos #AnshulaKapoorSagai #AnshulaKapoorRohanThakkar #ArjunKapoor #JanhviKapoor #SubahSamachar