Mandi News: चौंतड़ा स्कूल का एक और खिलाड़ी खेलेगा नेशनल

चौंतड़ा (मंडी)। पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा का खिलाड़ी अरुण नेशनल एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेगा। अरुण राष्ट्रीय एथलेटिक्स मीट में हिमाचल प्रदेश का 400 मीटर रेस में प्रतिनिधित्व करेगा। अरुण ने अंडर-17 छात्र वर्ग की एथलेटिक्स मीट में राज्य स्तर पर 400 मीटर की दौड़ 52 सेकेंड में पूरी कर रजत पदक हासिल किया था। राज्य स्तरीय एथलेटिक्स मीट नवंबर महीने के प्रथम सप्ताह में हमीरपुर में आयोजित हुई थी। अरूण नेशनल एथलेटिक्स मीट में हिस्सा लेने से पहले हमीरपुर में 8 से 10 दिसंबर तक नेशनल कोचिंग कैंप में भाग लेगा। नेशनल एथलेटिक्स मीट का आयोजन 13 से 17 दिसंबर तक लखनऊ में होगा। प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाल, डीपीई संतोष ठाकुर, पीईटी धर्म सिंह ने उम्मीद जताई है कि अरुण बेहतर प्रदर्शन कर हिमाचल प्रदेश के लिए मेडल लेकर आएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 16:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: चौंतड़ा स्कूल का एक और खिलाड़ी खेलेगा नेशनल #AnotherPlayerFromChauntraSchoolWillPlayInTheNational #SubahSamachar