Jammu Kashmir: परगवाल में फिर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सीमा क्षेत्र में फैली दहशत
सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ। पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार गांव हमीरपुर कोना में ग्रामीणों ने खेत में विमान के आकार का पाकिस्तानी गुब्बारा देखा। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत सीमा सुरक्षा बल के जवानों को दी। जांच के बाद गुब्बारा पुलिस को सौंपा। गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू में पीआईए लिखा हुआ था। इससे करीब 15 दिन पहले भी क्षेत्र में गुब्बारा मिला था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 11:58 IST
Jammu Kashmir: परगवाल में फिर मिला पाकिस्तानी गुब्बारा, सीमा क्षेत्र में फैली दहशत #CityStates #Jammu #PargwalNews #PakistaniBalloon #SuspiciousBalloonRecovered #BalloonFromPakistan #SubahSamachar
