UP: सत्संग के नाम पर धर्म परिवर्तन...इस बार पुलिस ने दबोची एक महिला, बरामद हुईं दिमाग बदलने वाली पुस्तकें
आगरा के पिनाहट के कई गांव में सत्संग में लोगों को प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है। महिला पहले ईसाई धर्म का प्रचार करती थी। इसके बाद धर्म बदलवा देती थी। इस संबंध में पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह ने भी पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की थी। मामले में जांच की जा रही है। महिला को जेल भेज दिया गया है। महिला के साथ और कितने लोग हैं, उनके बारे में पता किया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 07:57 IST
UP: सत्संग के नाम पर धर्म परिवर्तन...इस बार पुलिस ने दबोची एक महिला, बरामद हुईं दिमाग बदलने वाली पुस्तकें #CityStates #Agra #UttarPradesh #ReligiousConversion #Police #AgraPolice #CrimeNews #UpCrimeNews #ChristianMissionary #धर्मपरिवर्तन #SubahSamachar