Ratlam News: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा, चलते ट्राले में पीछे से घुसी कार, चार घायल

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर रतलाम के आसपास सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। एक सप्ताह पहले रावटी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीड के ग्राम भीमपूरा के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी थी, जिससे कार में सवार 5 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं शनिवार सुबह करीब 9 बजे शिवगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम काजलिया पाड़ा स्थित जामण नदी के समीप आगे चल रहे ट्राले में पीछे से कार घुस गई। इससे कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सूरत (गुजरात) के कपड़ा व्यापारी साहिल कुमार पिता संजय कुमार, उनकी पत्नी और दो बच्चे घायल हो गए। एयर बैग खुलने से चारों की जान बच गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जानकारी नके अनुसार कपड़ा व्यापारी 38 वर्षीय साहिल कुमार, उनकी पत्नी 35 वर्षीय स्वेनका, 15 वर्षीय पुत्र शनय और 4 वर्षीय श्यान कार (जीजे-05/आरओ-1421) में सूरत स्व सवार होकर शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नोएडा जा रहे थे। बताया जाता है कि वे रतलाम ग्राम काजलिया पाड़ा स्थित जामण नदी के पास से गुजर रहे थे तभी आगे चल रहे ट्राले से उनकी कार जाकर टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगले और एक साइड के परखच्चे उड़ गए तथा साहिल, उनकी पत्नी व दोनों पुत्र घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी और एक्सप्रेस-वे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तथा घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया। एक सप्ताह पहले कार खाई में गिरने से पांच लोगों की हुई थी मौत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आए दिन हादसे हो रहे है। 14 नवम्बर 2025 की सुबह रावटी थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत बीड के ग्राम भीमपूरा के समीप तेज रफ्तार कार सड़क से नीचे उतर कर एक्सप्रेस-वे की सड़कों के बीच स्थित डिवाइडर की खाई में जा गिरी थी। इससे कार में सवार कुर्ला (मुंबई) निवासी 71 वर्षीय रसूल अहमद चौधरी, उनका पुत्र40 वर्षीय अब्दुल खालिक, रिश्तेदार 40 वर्षीय दुर्रेज खान पिता अफजल खान, वडोदरा (गुजरात) निवासी 35 वर्षीय दानिश चौधरी पिता उस्मान चौधरी तथा दानिश के 9 वर्षीय पुत्र मोइनुद्दीन की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक उत्तरप्रदेश के बलरामपुर जिले के सदुल्लाह नगर के ग्राम ऐलरा क्षेत्र में आयोजित शादी कार्यक्रम में शामिल होकर वडोदरा व मुम्बई लौट रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 16:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ratlam News: दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हादसा, चलते ट्राले में पीछे से घुसी कार, चार घायल #CityStates #MadhyaPradesh #Ratlam #Delhi-mumbaiExpressway #RatlamAccident #CarCollidesWithTrolley #SuratClothMerchant #KajaliyaPadaAccident #BhimpuraDitchAccident #SubahSamachar