भाटापारा: जीण माता मंदिर का वार्षिकोत्सव 15-16 नवंबर को, तैयारियां पूरी; श्रद्धालुओं में भारी उत्साह
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जीण माता मंदिर परिसर में भव्य उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्री जीण माता मंदिर अपने 10वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस शुभ अवसर पर 15 एवं 16 नवम्बर 2025 को दो दिवसीय श्री जीण महोत्सव 2025 का आयोजन होगा। पहले दिन यानी 15 नवंबर, शनिवार को रात 8 बजे से भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें भजन गायिका कनिका ग्रोवर (नीमच) और सुरेश राजस्थानी (रायपुर) अपनी प्रस्तुति देंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ के भजन गायक दुकालु यादव भी भक्तिमय भजनों से माहौल को संगीतमय बनाएंगे। 16 नवंबर, रविवार को दोपहर 12:30 बजे से महा मंगलपाठ का आयोजन होगा। इसमें आमंत्रित वाचक रवीश सोनम सोनी (जयपुर) आध्यात्मिक वाणी से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे, जबकि भजन गायक मास्टर गुरु गुलशन विशेष प्रस्तुति देंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 07:57 IST
भाटापारा: जीण माता मंदिर का वार्षिकोत्सव 15-16 नवंबर को, तैयारियां पूरी; श्रद्धालुओं में भारी उत्साह #CityStates #Balodabazar-bhatapara #JeenMataTemple #BhataparaLatestNews #BhataparaChhattisgarh #SubahSamachar
