Ankit Murder: गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया था लैपटॉप, शव फेंकने के बाद कई दिन की निगरानी, एक और सनसनीखेज खुलासा

गाजियाबाद के मोदीनगर पुलिस ने पीएचडी छात्र अंकित खोखर की हत्या के मुख्य आरोपी उमेश शर्मा व उसके साथी प्रवेश शर्मा को दो दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस ने उमेश की निशानदेही पर अंकित का लैपटॉप और अन्य सामान बरामद किया है। प्रवेश से रकम निकालने में प्रयुक्त बैग बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस अभी तक अंकित का शव बरामद नहीं कर सकी। सोमवार को भी पुलिस टीमें हत्यारोपी के साथ मिलकर शव को तलाशने का प्रयास करेंगी। मूलरूप से बागपत के मुकुंदपुर गांव निवासी अंकित खोखर पीएचडी का छात्र था। वर्तमान में वह देवेंद्रपुरी कॉलोनी निवासी उमेश शर्मा के राधा एंक्लेव स्थित मकान में किराये पर रहता था। उमेश शर्मा ने एक करोड़ रुपये के लालच में छह अक्तूबर को अंकित खोखर की हत्या कर शव के आरी से चार टुकड़े कर गंगनहर में खतौली और मसूरी तथा पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर फेंक दिए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ankit Murder: गड्ढा खोदकर जमीन में दबाया था लैपटॉप, शव फेंकने के बाद कई दिन की निगरानी, एक और सनसनीखेज खुलासा #CityStates #Ghaziabad #UttarPradesh #GhaziabadMurder #MurderInGhaziabad #GhaziabadPolice #SubahSamachar