Telangana: तेलंगाना के नए पुलिस महानिदेशक होंगे अंजनी कुमार, छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला

तेलंगाना की केसीआर सरकार ने गुरुवार कोछह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर उन्हें नई पोस्टिंग दी है। तबादले सेतेलंगाना पुलिस महकमे में बड़ा बदलाव आया है। तेलंगाना सरकार ने राज्य में तबादलों और नए अधिकारियों की सूची जारी की है। इस सूची के मुताबिक, हैदराबाद के पूर्व पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार को राज्य के पुलिस महानिदेशक रूप में पूर्ण अतिरिक्त प्रभार (Full Additional Charge) दिया गया है। तेलंगाना के वर्तमान डीजीपी एम महेंद्र रेड्डी शनिवार यानी 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होंगे। डॉ जितेंद्र बनेगृह विभाग के प्रधान सचिव गृह विभाग के प्रधान सचिव वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रवि गुप्ता का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का महानिदेशक बनाया गया है।महानिदेशक (सतर्कता और प्रवर्तन विभाग) और सामान्य प्रशासन विभाग के पद वालेसेवा के सदस्य को भी पूर्ण अतिरिक्त प्रभार में रखा गया है। तेलंगाना के अतिरिक्त पुलिस निदेशक (कानून व्यवस्था) डॉ जितेंद्र का भी तबादला कर दिया गया है।उन्हें राज्य केगृह विभाग के प्रधान सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। देवेंद्र सिंह चौहान कोराचकोंडाका नया पुलिस आयुक्त बनाया गया आईपीएस महेश मुरलीधर भागवत को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी), सीआईडी और आईपीएस देवेंद्र सिंह चौहान कोराचकोंडाका नया पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। आईपीएस संजय कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) का पदभार संभालेंगे। पुलिस महानिदेशक,तेलंगाना राज्य आपदा प्रतिक्रिया और अग्निशमन सेवाओं जैसेसेवा के सदस्य केपद कोपूर्ण अतिरिक्त प्रभार में रखा गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 04:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Telangana: तेलंगाना के नए पुलिस महानिदेशक होंगे अंजनी कुमार, छह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला #IndiaNews #National #AnjaniKumar #TelanganaNewDgp #TelanganaNews #TelanganaPolice #IpsOfficersTransfersInTelangana #IpsOfficersTransfers #SubahSamachar