Yamuna Nagar News: जोहड़ का नवीनीकरण कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों में रोष

प्रतापनगर। अमृत सरोवर योजना के तहत गांव सपोलिया (ताजेवाला) में जोहड़ का नवीनीकरण करवाया जाना था। जिसके लिए बाकायदा ग्रांट भी मंजूर हो चुकी थी पर आज तक इसे पूरा नहीं किया गया है जिससे ग्रामीणों और किसानों में रोष है। जानकारी के अनुसार लगभग 22 लाख रुपये से जिस जोहड़ का अमृत सरोवर योजना के तहत नवीनीकरण होना था उसमें केवल 10 प्रतिशत काम ही हो पाया। ऐसे में जोहड़ का ओवरफ्लो पानी लोगों के घरों में घुस जाता है। ग्राम पंचायत ताजेवाला के अंतर्गत आने वाले गांव सपोलिया के ग्रामीणों ने गांव में बने जोहड़ के सौंदर्यीकरण की मंजूर ग्रांट नहीं लगने और पानी निकासी नहीं होने और जोहड़ के ओवरफ्लो होने का ग्रामीणों ने विरोध जताया है। पंचायती राज विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया के तहत इसका काम होना था लेकिन यह काम लगभग ढाई साल से अधर में ही लटका पड़ा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 06:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Yamuna Nagar News: जोहड़ का नवीनीकरण कार्य अधूरा होने से ग्रामीणों में रोष #AngerAmongVillagersDueToIncompleteRenovationWorkOfJohar #SubahSamachar