Uttarkashi News: चौथे दिन भी धरने पर डटे रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

कार्यकर्ता काम के अनुरूप वेतन, राज्य कर्मचारी का दर्जा व सेवा सुरक्षा की कर रहे हैं मांग पुरोला। काम के अनुरूप वेतन, राज्य कर्मचारी का दर्जा और सेवा सुरक्षा सहित चार सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया। साथ ही मांगों का जल्द ही निस्तारण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।सोमवार को चौथे दिन तहसील परिसर में एकत्रित हुई। वहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही सरकार से अपनी लंबित मांगों पर जल्द निर्णय लेने की मांग की। संगठन की अध्यक्ष सीमा सोनी ने कहा कि वे वर्षाें से सम्मानजनक वेतन, राज्य कर्मचारी का दर्जा, कार्याें के अनुरूप मानदेय वृद्धि और सेवा सुरक्षा सहित अन्य मांगों को लेकर संघर्षरत हैं लेकिन सरकार केवल आश्वासन देकर पीछे हट जाती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पोषण अभियान, टीकाकरण, बच्चों की देखभाल, राष्ट्रीय सर्वेक्षण, बीएलओ कार्य, मतदाता सूची पंजीकरण, जनगणना, पशु गणना जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाती हैं। इसके बावजूद उन्हें न तो सुरक्षा मिल रही है और न ही उनके कार्य के अनुरूप सम्मानजनक मानदेय। इस मौके पर सीमा सोनी, विनिता, कुसुम, हेमलता, मीना देवी, संगीता, पुष्पा, सरला, कविता, राजेश्वरी, प्रमिला, सुनीता देवी, निशा, मंगिता, कविता-सोनू, देवेंद्री देवी, गंगोत्री आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 18:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: चौथे दिन भी धरने पर डटे रहे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता #AnganwadiWorkersContinuedTheirProtestOnTheFourthDayAsWell. #SubahSamachar