Hardoi News: 471 मिनी केंद्र बनेंगे आंगनबाड़ी

हरदोई। जल्द ही मिनी केंद्रों को आंगनबाड़ी में उच्चीकृत कर दिया जाएगा। शासन के इस निर्णय के बाद जिले के 471 मिनी केंद्र उच्चीकृत हो जाएंगे। इससे न केवल कार्यकर्ताओं को लाभ मिलेगा, बल्कि केंद्र से जुड़ी पूरी आबादी को भी केंद्र की सेवाएं और सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के साथ ही 400-500 की आबादी वाले क्षेत्रों में मिनी केंद्रों के संचालन हो रहा है। शासन ने इन केंद्रों से जुड़े क्षेत्र की आबादी में बढ़ोतरी को देखते हुए इन्हें आंगनबाड़ी केंद्र बनाने का निर्णय लिया है। यहां पर 20 बाल विकास परियोजनाओं के तहत 3930 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। इनमें से 471 केंद्र मिनी की श्रेणी में हैं। इन केंद्रों को उच्चीकृत करके अब आंगनबाड़ी केंद्र की श्रेणी में लाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि यहां के केंद्रों को चिह्नित करते हुए वहां की आबादी का ब्योरा तैयार करा लिया गया है। केंद्रों के उच्चीकृत होने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अभी मिल रहा मानदेय 4250 से बढ़कर 5500 रुपये हो जाएगा। सहायिका का पद भी सृजित हो जाएगा। इसके साथ ही केंद्र से जुड़ी बढ़ी आबादी को भी केंद्र की सेवाओं का लाभ मिल सकेगा।कार्यकर्ता को प्रोन्नति का मिल सकेगा मौकाडीपीओ बुद्धि मिश्रा ने बताया कि मिनी केंद्र के कार्यकर्ता को योग्यता के बाद भी प्रोन्नति में शामिल नहीं किया जाता था। केंद्रों के उच्चीकृत होने से अब इन केंद्रों के कार्यकर्ता भी सुपरवाइजर के पद पर प्रोन्नति के लिए मौका मिल सकेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2023, 22:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hardoi News: 471 मिनी केंद्र बनेंगे आंगनबाड़ी #HardoiNews #UpNews #AnganwadiCenter #471MiniKendra #Devleped #SubahSamachar