आंध्र विश्वविद्यालय: बिना योग्यता के रक्षा कर्मियों को अनुभवों के आधार पर दे रहा स्नातक का प्रमाणपत्र

आंध्र विश्वविद्यालय ने रणनीतिक अध्ययन, सैन्य मनोविज्ञान, रक्षा प्रौद्योगिकी, अंतरराष्ट्रीय संबंध, रणनीतिक प्रबंधन समेत अनुसंधान क्षेत्रों में 38 वायु सेना, नौसेना और सेना के अधिकारियों को पीएचडी प्रवेश दिया है।आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रसाद रेड्डी ने कहा, विशाखापत्तनम में विभिन्न पाठ्यक्रमों की पेशकश के लिए रक्षा के साथ विश्वविद्यालय का समझौता था। हमने पिछले तीन वर्षों में कई सशस्त्र कर्मियों को प्रशिक्षित किया है। साथ ही स्किल के आधार पर उन्हें तीन से छह माह का भी प्रमाणपत्र दिया गया है। देशभर में किए गए एमओयू साइन रेड्डी ने कहा कि देशभर में रक्षा क्षेत्र के साथ 27 अलग-अलग एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए हैं। सभी पूर्व सैनिकों के पास डिग्री नहीं है जब वे रक्षा क्षेत्र में शामिल हुए। सेवानिवृत्ति के बाद उन्हें नौकरी करने के लिए स्नातक की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय ने उनके अनुभवों के आधार पर स्नातक योग्यता प्रमाण पत्र दिया हैं ताकि वे अन्य जगह अनुभव के आधार नौकरी कर सके। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में 3 हजार से अधिक सैन्यकर्मी प्रमाण पत्र ले चुके हैं। योग्यता के आधार पर दिया जाता है पीएचडी में प्रवेश रेड्डी ने बताया कि विश्वविद्यालय में कमोडोर और उससे ऊपर के रैंक वाले कर्मी कार्यकारी कोटे के तहत पीएचडी में प्रवेश दिया जाता है। विश्वविद्यालय मे रक्षा प्रौद्योगिकी, सामरिक प्रबंधन, सैन्य मनोविज्ञान आदि में अनुभव के आधार पर पीएचडी की डिग्री प्रदान दी जाती हैं। सैनिकों को विश्वविद्यालय का डिप्लोमा नौकरी देने में करेगा मदद सैनिकों को उनकी सेवा के दौरान उनके संबंधित ट्रेडों में प्रशिक्षित किया गया था, जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, गनर और मिसाइल मेंटेनर, लेकिन उनके पास किसी भी सरकारी विश्वविद्यालय / संस्थान से कोई योग्यता नहीं है। रिटायर्ड होने के बाद वे बाद वह किसी भी कंपनी में शामिल होने में असमर्थ हैं। विश्वविद्यालय से जारी डिप्लोमा पूर्व सैनिकों को नौकरी दिलाने में मदद करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2022, 03:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




आंध्र विश्वविद्यालय: बिना योग्यता के रक्षा कर्मियों को अनुभवों के आधार पर दे रहा स्नातक का प्रमाणपत्र #IndiaNews #National #AndhraUniversity #DefencePersonnel #Qualification #Visakhapatnam #PhdAdmissions #AirForce #Navy #ArmyOfficers #StrategicStudies #MilitaryPsychology #DefenceTechnology #InternationalRelations #StrategicManagement #SubahSamachar