Andhra Pradesh: शराब घोटाला मामले में जगन रेड्डी पर गिरी गाज, SIT ने 3,200 करोड़ की रिश्वत का लगाया आरोप

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने कासिरेड्डी राज शेखर रेड्डी को कल्याणकारी योजनाओं और अपनी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस के लिए पैसा उगाहने को शराब नीति तैयार करने की इजाजत दी थी। राज शेखर जगन के नेतृत्व वाली सरकार के दौरान हुए कथित 3,200 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में मुख्य आरोपी है। विशेष जांच दल (एसआईटी) के एक अधिकारी ने राज शेखर की रिमांड रिपोर्ट में यह दावा किया। हालांकि वाईएसआर कांग्रेस ने इन आरोपों को खारिज किया और कहा कि मौजूदा राजग सरकार पार्टी नेताओं के खिलाफ राजनीति से प्रेरित शराब घोटाले का आरोप लगा रही है और इसे प्रचारित करने के लिए मीडिया का सहारा ले रही है। एसआईटी ने रिमांड रिपोर्ट में कहा कि पूछताछ के दौरान राज शेखर रेड्डी ने कबूल किया कि तत्कालीन सीएम जगन मोहन रेड्डी ने उन्हें एक आबकारी नीति तैयार करने की अनुमति दी थी, जिससे राज्य के लिए अधिक राजस्व पैदा हो सके और सरकार एक तरफ कल्याणकारी उपायों के लिए इसका उपयोग कर सके तथा दूसरी तरफ पार्टी फंड प्राप्त कर सके। ब्यूरो प्रति महीने 60 करोड़ रुपये की रिश्वत वसूली जाती थी विजयवाड़ा की एक स्थानीय अदालत में पेश की गई रिमांड रिपोर्ट में कहा गया है कि रेड्डी (जो कथित तौर पर जगन मोहन रेड्डी के आईटी सलाहकार के रूप में काम करता थे) ने अन्य व्यक्तियों के साथ लोकप्रिय शराब ब्रांड को बंद करने और ब्लू-आइड ब्रांड्स (पसंदीदा ब्रांड्स) को बढ़ावा देने के लिए काम किया। एसआईटी के अनुसार, कथित तौर पर प्रति माह 60 करोड़ रुपये तक की रिश्वत वसूली जाती थी। रिपोर्ट में अन्य व्यक्तियों के नाम भी शामिल हैं। इनमें सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी धनुंजय रेड्डी भी शामिल हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 07:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Andhra Pradesh: शराब घोटाला मामले में जगन रेड्डी पर गिरी गाज, SIT ने 3,200 करोड़ की रिश्वत का लगाया आरोप #IndiaNews #National #SubahSamachar