Agra News: नूर हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनस गिरफ्तार
कासगंज। गंजडुंडवारा में चाकू से गोदकर नूर मोहम्मद की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस तीन अन्य आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव गनेशपुर में बृहस्पतिवार देर शाम घरेलू विवाद में भांजे अनस ने मामा नूर मोहम्मद (50) पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिए थे। नूर मोहम्मद की उपचार के दौरान अलीगढ़ में मौत हो गई थी। मामले में भांजे अनस, बहनोई वली मोहम्मद, बहन कमरजहां और भांजी सानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने दो दिन पहले आरोपी वली मोहम्मद, कमरजहां व सानिया को गिरफ्तार कर लिया था। अब मुख्य आरोपी अनस को भी मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे मंगलवार को गंजडुंडवारा रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, नूर मोहम्मद ने अपने बेटे गुलफाम का निकाह 4 साल पहले बहनोई की बेटी निशा के साथ कराया था। दोनों में वैवाहिक विवाद था। बाद में गुलफाम ने दूसरा निकाह कर लिया। इसी बात पर दोनों परिवारों में विवाद था। सीओ पटियाली संदीप वर्मा ने बताया कि चाकू मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी अनस को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:26 IST
Agra News: नूर हत्याकांड का मुख्य आरोपी अनस गिरफ्तार #Anas #TheMainAccusedInNoorMurderCase #Arrested #SubahSamachar
