Anarock: हाउसिंग मार्केट में रफ्तार? पहली छमाही में ₹2.98 लाख करोड़ के घर बिके, पूरे साल के लिए यह अनुमान

देश के सात बड़े शहरों में मकानों की बिक्री ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। अप्रैल से सितंबर 2025 के बीच हाउसिंग मार्केट में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे कुल बिक्री ₹2.98 लाख करोड़ तक पहुंच गई है। रियल एस्टेट कंसल्टेंसी कंपनी एनारॉक के मुताबिक अगर यही रफ्तार बनी रही, तो वित्त वर्ष 2025-26 के अंत तक यह आंकड़ा ₹6.65 लाख करोड़ को पार कर सकता है। यानी इसमें सालाना 19% की बढ़ोतरी हो सकती है। देश के सात प्रमुख शहरों में बिक्री स्थिर एनारॉक की रिपोर्ट के अनुसार, देश के सात प्रमुख शहरों में बिक्री स्थिर बनी रही। इस आधे साल में 1.93 लाख फ्लैट्स बिके। जिनका मूल्य करीब 2.98 लाख करोड़ रुपये है। पिछले साल इसी अवधि में 2.27 लाख यूनिट्स बिकी थीं। जिनकी वैल्यू करीब 2.79 करोड़ रुपये थी। एनारॉक के रिसर्च और एडवाइजरी हेड प्रशांत ठाकुर ने बताया, "2024-25 में सात प्रमुख शहरों में कुल बिक्री ₹5.59 लाख करोड़ रही थी। अब उम्मीद है कि 2025-26 में यह आंकड़ा ₹6.65 लाख करोड़ से ऊपर जा सकता है।" रियल एस्टेट इंडस्ट्री की राय सर्वम प्रॉपर्टीज के को-फाउंडर धवल हेमानी के अनुसार अब बाजार में असली खरीदारों की मांग है, न कि सिर्फ मुनाफे के लिए खरीदारी करने वालों की। गोल्डन ग्रोथ फंड के सीईओ अंकुर जलान ने कहा, "अब ग्रोथ की अगली लहर कीमतों में बढ़ोतरी से आएगी, न कि सिर्फ ज्यादा सौदों से।" स्टोनक्राफ्ट ग्रुप के एमडी कीर्ति चिलुकुरी ने कहा, "हैदराबाद सबसे गतिशील बाजारों में बना हुआ है, जहां इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार और मिड से हाई-एंड हाउसिंग की मांग बनी हुई है।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Anarock: हाउसिंग मार्केट में रफ्तार? पहली छमाही में ₹2.98 लाख करोड़ के घर बिके, पूरे साल के लिए यह अनुमान #BusinessDiary #National #SubahSamachar