Farrukhabad News: राज्य स्तरीय मुक्केबाजी में अनन्या ने जीता स्वर्ण

फर्रुखाबाद। जिले की होनहार बॉक्सर अनन्या माथुर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य स्तरीय विद्यालयी बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 25 से 26 सितंबर तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में हुई इस प्रतियोगिता में अनन्या ने कानपुर मंडल टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस उपलब्धि के साथ ही अनन्या का चयन आगामी राष्ट्रीय बालिका मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश टीम में हो गया है। यह प्रतियोगिता नवंबर माह में कर्नाटक में होगी। अनन्या की सफलता पर जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहन अग्रवाल, सचिव संजीव कटियार, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं क्रीड़ा प्रभारी अतुल दास ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 00:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Farrukhabad News: राज्य स्तरीय मुक्केबाजी में अनन्या ने जीता स्वर्ण #AnanyaWonGoldInStateLevelBoxing #Farrukhabad #Lucknow #Kanpur #UttarPradesh #Karnataka #SportsNews #BoxingChampionship #SchoolCompetition #GirlsBoxing #GoldMedal #StateLevelEvent #NationalLevelSelection #StudentAchievement #SportsAssociation #YouthEmpowerment #SubahSamachar