Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा इस भारतीय शहर से हैं बहुत प्रभावित, जो पूरी तरह से हो गया है ट्रैफिक सिग्नल फ्री
राजस्थान का कोटा भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां एक भी ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। शहरी यातायात प्रबंधन में इस ऐतिहासिक उपलब्धि ने उद्योगपति आनंद महिंद्रा को भी प्रभावित किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए पूछा, "क्या यह पूरे शहर में लागू हो चुका है वाकई बेहद प्रभावशाली।" कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध कोटा में रोज लाखों लोगों और हजारों छात्रों की आवाजाही होती है, लेकिन अब बिना किसी ट्रैफिक लाइट के भी वाहन सुचारू रूप से चलते नजर आते हैं। यह भी पढ़ें -GRAP:दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 हटाया गया, इन गाड़ियों के चलाने पर से पाबंदी हटी, जानें डिटेल्स
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 13:58 IST
Anand Mahindra: आनंद महिंद्रा इस भारतीय शहर से हैं बहुत प्रभावित, जो पूरी तरह से हो गया है ट्रैफिक सिग्नल फ्री #Automobiles #National #AnandMahindra #TrafficSignal #Kota #SubahSamachar
