Bareilly News: आनंद आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी असंगानंद सरस्वती का निधन, हरिद्वार में ली अंतिम सांस

बरेली में परमार्थ निकेतन की ओर से संचालित आनंद आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी असंगानंद सरस्वती महाराज का सोमवार को हरिद्वार में 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मंदिर के मंत्री अनिल अग्रवाल ने बताया कि असंगानंद सरस्वती महाराज कई महीनों से शारीरिक दुर्बलता से ग्रसित थे। बीमार होने पर उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें हरिद्वार के आश्रम में ले आया गया। उनका जाना पूरे दैवीय संपदा मंडल परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है। स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि महाराज ने नौ वर्ष की आयु से ही अपने जीवन को छोड़कर स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती महाराज के चरणों में समर्पित कर दिया था। वह मूल रूप से जिले के आंवला तहसील के रहने वाले थे। सन्यास के बाद पहले वे शाहजहांपुर आए और वहां विद्या-अध्ययन किया, फिर परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश पधारे जहां उन्होंने अध्यापन कार्य किया के साथ साधना की और जीवन भर पूरे विश्व से आने वाले श्रद्धालुओं का मार्गदर्शन करते रहे। उनके निधन की जानकारी होने पर भक्तों ने मौन रख कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश में उनका पार्थिव शरीर दर्शन के लिए मंगलवार को दोपहर एक बजे तक रखा जाएगा। आनंद आश्रम के मीडिया प्रभारी अनुज अग्रवाल बताया कि आनंद आश्रम समिति की ओर से उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 17:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: आनंद आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष स्वामी असंगानंद सरस्वती का निधन, हरिद्वार में ली अंतिम सांस #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #AnandAshramTrust #SwamiAsanganandSaraswati #SubahSamachar