भारत अब घर में शेर नहीं!: 13 महीने में देश में चार टेस्ट हारे, इससे पहले चार बार हमें हराने में लगे थे 11 साल
भारत की टेस्ट टीम लंबे समय तक अपने घरेलू मैदानों पर अजेय मानी जाती रही है। स्पिन की विकेटें, मजबूत बल्लेबाजी और मैच को अपनी मर्जी से मोड़ देने की क्षमता, इन खूबियों ने दशकों तक विरोधियों को भारत में जीतने का सपना भी नहीं देखने दिया, लेकिन पिछले डेढ़ साल के आंकड़े बताते हैं कि हालात तेजी से बदल रहे हैं। भारत अब घर में शेर नहीं रहा, बल्कि घर में भी दबाव में टूटने लगी टीम का नया चेहरा दिखाई दे रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 14:45 IST
भारत अब घर में शेर नहीं!: 13 महीने में देश में चार टेस्ट हारे, इससे पहले चार बार हमें हराने में लगे थे 11 साल #CricketNews #International #IndiaHomeTestRecord #IndiaTestDefeats2024 #GautamGambhirCoachingAnalysis #IndiaVsSouthAfricaTestLoss #IndiaHomeDominanceEnds #IndiaTestCricketDecline #TeamIndiaPerformanceDip #IndiaLosingStreakAtHome #SubahSamachar
