Noida News: सड़क किनारे सो रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत

शव की अभी तक नहीं हुई शिनाख्त, पुलिस जांच जारी नोएडा। गढ़ी चौखंडी गोल चक्कर के पास सड़क किनारे सो रहे एक युवक को तेज रफ्तार वाहन ने बुधवार तड़के कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है। गढ़ी चौखंडी गोल चक्कर के पास बुधवार को ऑटो स्टैंड पर सड़क किनारे पटरी पर 30 वर्षीय एक युवक सो रहा था। इस दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और मौके से भाग गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कोतवाली फेज थ्री पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि मृतक शराब पीने का आदि था और वह कई बार शराब पीकर पटरी पर सो जाता था। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 20, 2025, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सड़क किनारे सो रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौत #AnUnknownVehicleRanOverAYoungManSleepingOnTheRoadsideAndHeDied #SubahSamachar