Damoh News: बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, पति-पत्नी और दो बच्चे घायल, तेरहवीं कार्यक्रम से लौटते समय हादसा
दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार रात तेरहवीं कार्यक्रम से लौट रहे बाइक सवार परिवार को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में दो बच्चों सहित माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी अनुसार बुधवार रात करीब आठ बजे दमोह मार्ग पर पांजी सांगा के बीच बाइक सवार चार लोगों को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर फिसल गई और घायल सड़क से नीचे जा गिरे। यह लोग तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर जा रहे थे। हादसे में घायलों में राजा पिता रमेश अहिरवार 35 निवासी ठूंठा थाना शहपुरा, रागिनी पति राजा अहिरवार 32 निवासी ठूंठा थाना शहपुरा बेटा दीपक 6 वर्ष और दीपेंद्र 7 वर्ष घायल हो गए। परिवार जबलपुर जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र के ठूंठा निवासी है जो कि रिश्तेदारी में तेंदूखेड़ा के सांगा में तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन वापस जाते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। घटना की सूचना राहगीरों द्वारा 108 वाहन और पुलिस को दी गई। ये भी पढ़ें-मुरैना में आरोपी को पकड़ने गई ग्वालियर पुलिस पर हमला, आरोपियों ने पुलिस को मारी गोली, आरक्षक घायल चारों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही घायलों के रिश्तेदार भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि घायलों में पति-पत्नी और दोनों बच्चे हैं। इस हादसे में बेटा दीपक और दीपेंद्र दोनों के हाथ, पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। घायलों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने राजा को रोका था बाइक पर चार लोग न जाएं, लेकिन वह नहीं माना और जिद करते हुए परिवार को लेकर चला गया रास्ते में यह घटना हो गई।तेंदूखेड़ा पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 09:23 IST
Damoh News: बाइक को वाहन ने मारी टक्कर, पति-पत्नी और दो बच्चे घायल, तेरहवीं कार्यक्रम से लौटते समय हादसा #CityStates #Damoh #MadhyaPradesh #DamohAccident #TendukhedaAccident #UnknownVehicleCollision #BikeAccident #FamilyInjured #ShahpuraThuntha #JabalpurMedicalCollege #SubahSamachar
