Rohtak News: एमडीयू का स्कॉलर संदिग्ध परिस्थितियाें में लापता

रोहतक। एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग का एक स्कॉलर संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। वह सोमवार सुबह छात्रावास से निकाला था। इसके बाद से नहीं लौटा। स्काॅलर को कमरे पर न पाकर साथियों ने देर रात पुलिस को सूचना दी। देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था। छात्रावास के विद्यार्थियों ने बताया कि फिरोजपुर झिरका निवासी विनोद एमडीयू के अर्थशास्त्र विभाग से पीएचडी कर रहा है। वह सुबह छात्रावास से गया था। कुछ खाने पीने से भी साथियों को मना कर दिया। देर शाम तक भी वह नहीं लौटा तो चिंता हुई। उसके कमरे से एक फटा हुआ पत्र मिला। इसे किसी तरह जोड़कर पढ़ने का प्रयास किया, लेकिन कुछ समझ नहीं आया। इसके बाद विद्यार्थी पीजीआई थाने पहुंचे। यहां पुलिस को अपने सहपाठी के लापता होने की सूचना दी। पुलिस ने उन्हें स्कॉलर की तलाश करने का आश्वासन दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: एमडीयू का स्कॉलर संदिग्ध परिस्थितियाें में लापता #AnMDUScholarHasGoneMissingUnderSuspiciousCircumstances. #SubahSamachar