UP: बेटी के नाम बुजुर्ग पिता कराने आया था जमीन का बैनामा, बेटे ने की ऐसी हरकत; खौल उठेगा खून
रुपयों की उधारी चुकाने के लिए एक बुजुर्ग मंगलवार को बाह तहसील में बेटी के हक में जमीन का बैनामा करने के लिए आए थे। इसकी भनक लगते ही बुजुर्ग का बेटा पहुंच गया। आरोप है कि विवाद के बाद उसने बुजुर्ग की पिटाई कर दी। चित्राहाट के कोल्हूपुरा गांव के मुन्नालाल की बेटी सीमा की ससुराल इटावा के पहाड़पुरा गांव में है। बेटा विनोद कुमार इटावा के जरहौली गांव में रहता है। सीमा ने पुलिस को बताया कि उधार लिए रुपयों की एवज में पिता मुन्नालाल मंगलवार को उनके हक में जमीन का बैनामा करने के लिए तहसील आए थे। बैनामा का विरोध करते हुए भाई विनोद कुमार ने पिता की पिटाई कर दी। इसका विरोध सीमा के पति रघुनाथ सिंह ने किया। इस पर दोनों भिड़ गए। जमीन के बैनामा के विवाद में हाथापाई और मारपीट की सूचना पर पहुंची बाह पुलिस ने विनोद कुमार और रघुनाथ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वहीं घरेलू बंटवारे के विवाद में बाह के किला गांव में रामसनेही के परिवार में झगड़ा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके बेटे करू एवं बिजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक बाह ने बताया कि चारों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 16, 2025, 02:37 IST
UP: बेटी के नाम बुजुर्ग पिता कराने आया था जमीन का बैनामा, बेटे ने की ऐसी हरकत; खौल उठेगा खून #CityStates #Agra #AmarUjala #Bah #Deed #BahTehsilDispute #LandRegistryClash #Father-sonFight #DaughterLandRights #PoliceArrest #बाहतहसीलविवाद #SubahSamachar