Kangra News: सारना में भूस्खलन से आठ कमरों वाला मकान ध्वस्त

शाहपुर (कांगड़ा)। बोडू सारना पंचायत के सारना गांव में शुक्रवार तड़के भारी बारिश के चलते बड़ा हादसा हो गया। गांव के निवासी ओम प्रकाश का दो मंजिला स्लेटपोश मकान भूस्खलन की चपेट में आकर पूरी तरह जमींदोज हो गया। घटना तड़के करीब तीन से चार बजे के बीच हुई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं पहुंची।बताया गया कि बीते दो दिनों से क्षेत्र में जमीन खिसकने के संकेत मिल रहे थे। शुक्रवार सुबह हुए भूस्खलन में ओम प्रकाश के आठ कमरों का घर और शौचालय पूरी तरह मिट्टी में दब गए। साथ ही पास में बना परिवार का पुराना स्लेटपोश मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ित परिवार का सारा सामान सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। ओम प्रकाश के परिवार ने जिला प्रशासन, सरकार और क्षेत्रीय विधायक से शीघ्र सहायता उपलब्ध करवाने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 01, 2025, 19:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: सारना में भूस्खलन से आठ कमरों वाला मकान ध्वस्त #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar