AMU: पहले खेलने को लेकर हुए विवाद में छात्रों ने की फायरिंग, एक दबोचा, गिरफ्तार छात्र किया निलंबित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर के बॉस्केट बॉल ग्राउंड पर दो दिन पहले छात्र गुटों में पहले खेलने के विवाद में दबंग गुट ने फायरिंग कर दी। जिससे वहां पहले से खेल रहे छात्रों में दहशत व भगदड़ की स्थिति बन गई। खबर पर प्रॉक्टर टीम भी पहुंची। तब तक आरोपी भाग गए। शुक्रवार शाम हुई इस घटना का शनिवार शाम वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने संज्ञान लिया है। चार नामजदों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। इंतजामिया ने भी गिरफ्तार छात्र को निलंबित कर दिया है। घटनाक्रम 7 नवंबर शाम की है। एएमयू के बॉस्केट बॉल ग्राउंड पर छात्र खेल रहे थे। तभी दबंग गुट के नामजद छात्र साथियों संग वहां पहुंच गए। उनका पहले से खेल रहे छात्रों से पहले खेलने को लेकर विवाद हुआ। इसी विवाद में दबंगई दिखाते हुए आरोपी छात्रों ने हाथ में पिस्टल व तमंचे तक निकाल लिए। एक ने पिस्टल से दहशत कायम करने के इरादे से हवाई फायर कर दिया। जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। फायर की खबर पर प्रॉक्टर टीम भी पहुंच गई। तब तक आरोपी वहां से भाग गए। इधर, 8 नवंबरशाम इस घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसमें नामजद आरोपी पिस्टल कॉक करके लहराते दिख रहा है। इसका संज्ञान लेते हुए जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पुलिस को एएमयू स्तर से जानकारी मिली कि दोनों पक्षों में आपस में घटना के बाद रात में सुलहनामा हो गया था। इसलिए कोई शिकायत नहीं हुई लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर सिविल लाइंस पुलिस ने अपनी ओर से बीए के छात्र हमदर्द नगर के जुनेद उर्फ मिंटो उसके साथी हमजा, शोएब हलीम, हुसैन को नामजद व एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि ये सभी लोग जबरन वीएम हॉल में रह रहे थे। सीओ तृतीय सर्वम सिंंह ने बताया कि वीडियो के आधार पर हमने संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज किया है। नामजदों में से एक जुनेद को हिरासत में ले लिया है। बाकी की तलाश जारी है। जुनेद को सोमवार को जेल भेजा जाएगा। इंतजामिया ने भी जुनेद को निलंबित कर दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 09:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AMU: पहले खेलने को लेकर हुए विवाद में छात्रों ने की फायरिंग, एक दबोचा, गिरफ्तार छात्र किया निलंबित #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #FiringInAmu #BasketballCourtAmu #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #AligarhNews #SubahSamachar