AMU Murder: कौन थे दानिश राव? कहानी एएमयू के उस शिक्षक की, जिसको गोलियों से भून डाला; इनसाइड स्टोरी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में स्थित प्रतिष्ठित अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के परिसर में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात हुई। एबीके यूनियन हाई स्कूल (एबीके बॉयज स्कूल) में कंप्यूटर विज्ञान के शिक्षक राव दानिश अली (45) की नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना लाइब्रेरी के पास स्थित कैंटीन क्षेत्र में उस समय हुई, जब दानिश अली अपने दो साथियों के साथ रोजाना की तरह शाम की सैर पर थे। दो हमलावर स्कूटी पर सवार होकर आए थे। राव दानिश अली 2015 से इसी स्कूल में पढ़ाते थे। वे एएमयू के पूर्व छात्र रह चुके थे और परिवार का गहरा नाता यूनिवर्सिटी से था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 25, 2025, 12:10 IST
AMU Murder: कौन थे दानिश राव? कहानी एएमयू के उस शिक्षक की, जिसको गोलियों से भून डाला; इनसाइड स्टोरी #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #MurderInAmu #AmuTeacherMurder #SubahSamachar
