फर्जी दरोगा कासिम: खाकी वर्दी पहन रौब दिखाकर करता था ठगी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

अमरोहा में लोगों को खाकी का रौब दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले फर्जी दरोगा को नगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसने बैंक से ऋण दिलाने का झांसा देकर महिला से 55 हजार रुपये ठग लिए थे। हाई स्कूल और इंटर की अंकतालिका भी अपने पास रख ली। अधिकारियों से शिकायत करने पर महिला के पति को जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भेजने की धमकी दे रहा था। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश करजेल भेज दिया है। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि बछरायूं थानाक्षेत्र के गांव चौखट निवासी अली वारिश सैफी की पत्नी नसरीन जहां का आरोप था कि अमरोहा के मोहल्ला बटवाल नई बस्ती में रहने वाले कासिम से उसके पति की मुलाकात हुई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 15:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फर्जी दरोगा कासिम: खाकी वर्दी पहन रौब दिखाकर करता था ठगी, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार #CityStates #Amroha #AmrohaLatestNews #AmrohaHindiNews #AmrohaPolice #FakePoliceMan #FakePolice #FakeInspector #SubahSamachar