अमरोहा: बरात घर में हो रही थी बुआ की शादी, बाहर टैंकर ने भतीजे को कुचला, आयोजन में मच गया कोहराम

बुआ की शादी निपटने के बाद परिवार के साथ घर जा रहे नोमान (6) को तेज रफ्तार टैंकर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद चालक टैंकर को छोड़कर भागा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बुलंदशहर नंबर टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, बच्चे की मौत के बाद शादी की खुशियां काफूर हो गईं। हादसे से कुछ मिनट पहले ही दुल्हन की विदाई हुई थी। नौगांवा सादात के मोहल्ला इस्लामनगर बुध बाजार में मोहम्मद इमरान का परिवार रहता है। पेंटर का काम करने वाले इमरान के परिवार में पत्नी फोजिया के अलावा तीन बच्चे हैं। मंगलवार शाम मोहम्मद इमरान की बहन जीनत की शादी थी। कार्यक्रम अमरोहा नौगांवा सादात रोड स्थित पीलाकुंड के पास मैरिज हॉल में किया गया था। शाम को करीब 7:30 बजे बारात की विदागी के बाद मोहम्मद इमरान अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान उनका छह वर्षीय बेटा नोमान परिवार के साथ साइड में चल रहा था। पीछे से आए तेल के बुलंदशहर नंबर के टैंकर ने नोमान को कुचल दिया। हादसे में उसकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही नौगांवा पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन इससे पहले टैंकर का चालक मौके से भाग निकला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद टैंकर को कब्जे में ले लिया। मोहम्मद इमरान की तहरीर पर टैंकर के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अवधभान भदोरिया, सीओ

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमरोहा: बरात घर में हो रही थी बुआ की शादी, बाहर टैंकर ने भतीजे को कुचला, आयोजन में मच गया कोहराम #CityStates #Amroha #UttarPradesh #Moradabad #Marriage #Death #AmrohaAccident #AmrohaNews #AmrohaRoadAccident #AmrohaUpdateNews #SubahSamachar