Panipat News: अमृतसर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची

संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। ट्रेनें लेट होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन सुबह एक घंटे की देरी से पहुंची। साथ ही अमृतसर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची। वहीं मालवा एक्सप्रेस ने डेढ़ घंटे इंतजार कराया। यात्री लोकेश, मुकेश और रामप्रकाश ने बताया कि वह सुबह ट्रेन के निर्धारित समय से पहले स्टेशन पर पहुंच गए लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रेन निर्धारित स्थान पर नहीं पहुंची। इससे उन्हें परेशानी हो रही है। उन्होंने समस्या के निस्तारण के लिए रेलवे प्रशासन से समस्या को जल्द दुरुस्त करने की बात कही। अप लाइन पर दिल्ली से कुरुक्षेत्र जाने वाली पैसेंजर ट्रेन निर्धारित समय से एक घंटे की देरी से पहुंची। फाजिल्का एक्सप्रेस सुबह 21 मिनट की देरी से पहुंची। अमृतसर एक्सप्रेस 1:21 घंटे की देरी से पहुंची। डाउन लाइन पर झेलम एक्सप्रेस सुबह 1:50 घंटे की देरी से पहुंची। गीता जयंती एक्सप्रेस शाम को 24 मिनट की देरी से पहुंची। मालवा एक्सप्रेस शाम को 1:03 घंटे की देरी से पहुंची। स्टेशन पर मौजूद लोगों ने बताया कि आए दिन ट्रेनें लेट हो रहीं हैं जिससे परेशानी का सामना करना पड़ता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 06:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: अमृतसर एक्सप्रेस ढाई घंटे की देरी से पहुंची #AmritsarExpressArrivedTwoAndAHalfHoursLate. #SubahSamachar