Railway News: अमृत भारत एक्सप्रेस 22 तो बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का नियमित संचालन 30 जनवरी से, देखें समय सारिणी
सांतरागाछी (हावड़ा)-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस 22 और बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का नियमित संचालन 30 जनवरी से होगा। रविवार को बरेली जंक्शन के वीआईपी सभागार में सांसद छत्रपाल गंगवार और सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कई अन्य विकास योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि गाजियाबाद-रोजा के बीच फोर लाइन रेल प्रोजेक्ट की डीपीआर बोर्ड को भेज दी गई है। दिल्ली-लखनऊ के बीच मेंटीनेंस जोन और स्वचालित सिग्नल प्रणाली का काम भी चल रहा है। पीएम मोदी ने रविवार को हरी झंडी दिखाकर अमृत भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन कर दिया है। यह गाड़ी सोमवार अपराह्न 3:20 बजे बरेली आएगी। यहां ट्रेन का स्वागत किया जाएगा। सांसद ने बताया कि बांदीकुई पैसेंजर को कोरोना काल में बंद कर दिया गया था। इसके दोबारा संचालन की मांग की जा रही थी। बरेली-बांदीकुई के बीच 55 स्टेशनों पर ठहराव लेने वाली यह गाड़ी पांच साल बाद अब फिर पटरियों पर नियमित दौड़ लगाएगी। मंडलीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्य शरद प्रताप सिंह ने कई उपयोगी सुझाव दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 07:17 IST
Railway News: अमृत भारत एक्सप्रेस 22 तो बरेली-बांदीकुई पैसेंजर का नियमित संचालन 30 जनवरी से, देखें समय सारिणी #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #AmritBharatExpress #Bareilly-bandikuiPassenger #Train #Railway #SubahSamachar
