Panipat News: आम्रपाली एक्सप्रेस ढाई घंटे देर से आई, यात्री परेशान
पानीपत। स्टेशन पर ट्रेनों का देरी से आने का सिलसिला लगातार जारी है। यात्रियों को स्टेशन पर घंटों ट्रेनों के इंतजार में अपना समय खराब करना पड़ रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को आम्रपाली एक्सप्रेस समेत दस ट्रेनें देरी से आई। यात्री सिम्मी और कमल ने बताया कि वह स्टेशन पर पिछले आधे घंटे से अपनी ट्रेन के इंतजार में बैठे हुए हैं। उनकी ट्रेन सवा एक घंटे की देरी से स्टेशन पर आ रही है। ट्रेनों को अपने निर्धारित समय पर आना चाहिए ताकि यात्रियों को समय खराब न हो और समय से अपने गंतव्य पर पहुंच जाए। बॉक्सये ट्रेनें देरी से आईंआम्रपाली एक्सप्रेस ढ़ाई घंटे, दिल्ली पानीपत एमईएमयू दो घंटे और फाजिल्का इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटे की देरी से आई। जम्मू तवी एक्सप्रेस 38 मिनट, झेलम एक्सप्रेस 37 मिनट और नेताजी एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से आई। अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस सवा एक घंटा, नई दिल्ली कुरुक्षेत्र एमईएमयू एक घंटा और कुरुक्षेत्र दिल्ली एमईएमयू सवा एक घंटे की देरी से आई। पश्चिम सुपरफास्ट एक्सप्रेस आधा घंटा और गीता जयंती एक्सप्रेस भी आधा घंटे की देरी से आई।वर्जन : स्टेशन पर कुछ ट्रेनें देरी से आई हैं। जिससे यात्रियों को थोड़ा अधिक इंतजार करना पड़ा। स्टेशन पर यात्रियों के लिए हर सुविधा है ताकि किसी भी यात्री को कोई परेशानी न हो। -रमेश चंद्र, अधीक्षक रेलवे स्टेशन।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:51 IST
Panipat News: आम्रपाली एक्सप्रेस ढाई घंटे देर से आई, यात्री परेशान #AmrapaliExpressArrivedLateByTwoAndAHalfHours #PassengersUpset #SubahSamachar
