Panipat News: आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पहुंची, यात्री परेशान

पानीपत। ट्रेनोंं के कई घंटों की देरी से निर्धारित स्थान पर पहुंचने से यात्रियोंं को परेशानियोंं का सामना करना पड़ा है। जिससे वह काफी समय पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच पाए है। आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से निर्धारित स्थान पर पहुंची। साथ ही मालवा एक्सप्रेस सवा तीन घंटे की देरी से पहुंची। इसके अलावा दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन एक घंटे की देरी से निर्धारित स्थान पर पहुंची। जिससे यात्रियों को ज्यादा समय स्टेशन पर ही काटना पड़ा। पानीपत से अंबाला जाने वाले यात्री संतोष, त्रिलोक और राममोहन ने बताया कि वह सुबह ही ट्रेन के निर्धारित समय से पहले ही स्टेशन पर पहुंच गए लेकिन ट्रेनें कई घंटे बीत जाने के बाद भी स्टेशन पर नहीं पहुंची। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग पांच घंटे के बाद ट्रेन स्टेशन पर पहुंची। ऐसे में रेलवे प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। ट्रेन रोजाना कई घंटोंं की देरी से पहुंचती है। रेलवे अधिकारियों को इस पर जल्द कोई ठोस कदम उठाना चाहिए। जिससे यात्रियोंं को परेशानी न हो। रेलवे स्टेशन अधीक्षक धीरज कपूर ने बताया कि ट्रेनों की लगातार लेटलतीफी को दूर करने के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। जिससे जल्द की समस्या का निवारण किया जाएगा।अप लाइन : आम्रपाली एक्सप्रेस सुबह 5:06 घंटे की देरी से पहुंची। मालवा एक्सप्रेस सुबह 3:20 घंटे की देरी से पहुंची। दिल्ली-कुरुक्षेत्र पैसेंजर ट्रेन सुबह 1:08 घंटे की देरी से पहुंची। खजुराहो एक्सप्रेस सुबह 23 मिनट की देरी से पहुंची। पश्चिम एक्सप्रेस दोपहर 44 मिनट की देरी से पहुंची। फाजिल्का एक्सप्रेस दोपहर 43 मिनट की देरी से पहुंची। डाउन लाइन : हीराकुंड एक्सप्रेस सुबह 20 मिनट की देरी से पहुंची। गीता जयंती एक्सप्रेस शाम को 35 मिनट की देरी से पहुंची।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 21, 2025, 02:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: आम्रपाली एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से पहुंची, यात्री परेशान #AmrapaliExpressArrivedFiveHoursLate #PassengersUpset #SubahSamachar