Bihar News: हेलीपैड से लेकर सुरक्षा तक, अमित शाह के स्वागत को लेकर रोहतास में जोर-शोर से तैयारी
रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन में आगामी 18 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संभावित आगमन को लेकर प्रशासन और भाजपा संगठन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। मंगलवार को जिला प्रशासन और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। गृह मंत्री के दौरे को लेकर सीआरपीएफ के वरीय सिक्योरिटी कमांडेंट योगेश कुमार पुरोहित ने नगर परिषद डेहरी डालमियानगर के सभागार में अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक की। बैठक में खानपान, चिकित्सा सुविधा और भीड़ नियंत्रण पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही बाहर से आई सुरक्षा टीमों और स्थानीय अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय के लिए संपर्क सूत्र उपलब्ध कराए गए। सीआरपीएफ कमांडेंट योगेश कुमार पुरोहित ने वरीय अधिकारियों के साथ स्वर्गीय इंजीनियर ललन सिंह स्पोर्टिंग क्लब स्थित हेलीपैड और कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान एडीएम ललित भूषण रंजन, डेहरी एसडीएम, एएसपी अतुलेश झा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पढे़ं;लिंक फेल होने से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे लोग परेशान, अस्पताल में घंटों खड़े रहे मरीज भाजपा संगठन भी शाह के दौरे को लेकर सक्रिय है। पार्टी के महामंत्री ने कहा कि गृह मंत्री के आने की सूचना से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ा है। अमित शाह सासाराम में आसपास के जिलों के सांसद, विधायक और प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी को नई दिशा और ऊर्जा देने वाली होगी। निरीक्षण और समीक्षा के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व विधायक सत्यनारायण यादव और भाजपा नेता त्रिविक्रम नारायण सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 16, 2025, 18:03 IST
Bihar News: हेलीपैड से लेकर सुरक्षा तक, अमित शाह के स्वागत को लेकर रोहतास में जोर-शोर से तैयारी #CityStates #Patna #Bihar #SubahSamachar