Amit Shah On Jagdeep Dhankhar: धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार बोले Shah, जानें क्या कहा? | Amar Ujala

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे को लेकर बढ़ती अटकलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को विपक्ष के सभी दावों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया है। विपक्ष के वो दावे बेबुनियाद और फर्जी हैं कि वे नजरबंद हैं। एएनआई को दिए एक साक्षात्कार में केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, 'धनखड़ साहब का इस्तीफा अपने आप में स्पष्ट है। उन्होंने अपने इस्तीफे के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री, अन्य मंत्रियों और सरकार के सदस्यों के अच्छे कार्यकाल के लिए उनका हार्दिक आभार भी व्यक्त किया है।' 'सच और झूठ की व्याख्या केवल विपक्ष के बयानों पर आधारित नहीं होनी चाहिए' कुछ विपक्षी नेताओं की ओर से धनखड़ के नजरबंद होने के दावे के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि सच और झूठ की व्याख्या केवल विपक्ष के बयानों पर आधारित नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि सच और झूठ की आपकी व्याख्या विपक्ष के बयानों पर आधारित है। हमें इस सबका बतंगड़ नहीं बनाना चाहिए। धनखड़ एक संवैधानिक पद पर थे और उन्होंने संविधान के अनुसार अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया। उन्होंने व्यक्तिगत स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया। इस मुद्दे पर ज्यादा विचार-विमर्श नहीं करना चाहिए।' विपक्ष ने लगाए थे गंभीर आरोप यह टिप्पणी विपक्षी नेताओं की ओर से अचानक इस्तीफे पर सवाल उठाए जाने के बाद आई है, जिसमें दावा किया गया था कि सरकार ने धनखड़ को खामोश कर दिया है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी उपराष्ट्रपति के इस्तीफे के साथ-साथ उन्हें खामोश भी किया गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार की आलोचना की थी और धनखड़ के ठिकाने पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर देश को मध्ययुगीन काल में वापस ले जाने का आरोप लगाया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 11:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amit Shah On Jagdeep Dhankhar: धनखड़ के इस्तीफे पर पहली बार बोले Shah, जानें क्या कहा? | Amar Ujala #IndiaNews #National #AmitShah #JagdeepDhankhar #AmitShahOnDhankhar #JagdeepDhankharControversy #DelhiPolitics #AmitShahLatestStatement #JagdeepDhankharNews #AmitShahReaction #AmitShahNewsToday #VicePresidentControversy #SubahSamachar