Amit Shah: अमित शाह ने लाल किले पर लाइट एंड साउंड शो जय हिंद का किया उद्घाटन, देशवासियों से की यह अपील

केद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लाल किले पर लाइट एंड साउंड शो जय हिंद का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आज ध्वनि और प्रकाश शो में बहुत संक्षिप्त समय में भारत के हजारों साल के इतिहास से लेकर आज तक के कई सारे बोध, कई सारे सीख, कई सारी गौरव लेने वाली बातों को सामंजस्य के साथ यहां पर समाहित करने का काम किया है। इसके लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि सभी भारतीयों को 100वें स्वतंत्रता दिवस तक भारत को दुनिया का शीर्ष देश बनाने के लिए प्रयास करना चाहिए। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक राष्ट्रीय, बहुउद्देश्यीय समारोह के रूप में देखा था। #WATCH दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लाल किले पर 'जय हिंद' लाइट एंड साउंड शो का उद्घाटन किया। pic.twitter.com/7i4AbdOKeTmdash; ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023 अमित शाह ने कहा कि आजादी के बाद से 75 वर्ष में देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं और शीर्ष देशों में सफलतापूर्वक स्थान हासिल किया है। अगले 25 साल भारत के 130 करोड़ लोगों के सामूहिक प्रयासों और भारत को दुनिया में शीर्ष पर देखने का समय है। प्रधानमंत्री ने इस अवधि को 'अमृत काल' कहा है। गृह मंत्री ने लाइट-एंड-साउंड शो के माध्यम से भारत के गौरवशाली इतिहास को प्रदर्शित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि देश प्राचीन काल से शिक्षा का केंद्र रहा है। उन्होंने तक्षशिला व नालंदा जैसे शैक्षिक केंद्रों का उल्लेख किया। गृह मंत्री शाह ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के आठ साल के शासनकाल में देश ने चहुंमुखी विकास किया है और प्रगति की यह यात्रा जारी रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 22:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amit Shah: अमित शाह ने लाल किले पर लाइट एंड साउंड शो जय हिंद का किया उद्घाटन, देशवासियों से की यह अपील #IndiaNews #National #AmitShah #JaiHind #RedFort #LightAndSoundShow #SubahSamachar