'मुश्किल दौर से गुजर रहा है पलाश..', समर्थन में उतरीं कजिन; लोगों से की अपील- उसे जज न करें
क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता की अचानक खराब हुई तबीयत के कारण पलाश संग शादी टल गई। लेकिन पोस्टपोन हुई इस शादी के बीच अब एक कथित चैट को जिम्मेदार माना जा रहा है। अफवाह है कि एक कोरियोग्राफर मैरी डिकोस्टा के साथ पलाश फ्लर्ट कर रहे थे। साथ ही स्मृति संग अपने रिश्ते को उन्होंने लॉन्ग डिसेंट कहा। इस वक्त पलाश मुंबई के एक हॉस्पिटल में हैं। इन तमाम अटकलों, अफवाहों के बीच पलाश की कजिन ने एक पोस्ट शेयर की है। इसमें वह पलाश को सपोर्ट कर रही हैं। पलाश की कजिन ने पोस्ट में क्या लिखा पलाश की एक कजिन नीजि टक हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पलाश की मेहंदी और हल्दी तस्वीरें शेयर की हैं। पलाश और स्मृति के साथ भी नीति की फोटो मौजूद हैं। नीति ने शादी टलने के बाद पलाश की कंडीशन पर अपडेट दिया है। वह अपनी पोस्ट में लिखती हैं, पलाश आज बहुत मुश्किल दौरसे गुजर रहा है। आप सबको सच जाने बिना पलाश को गलत नहीं मानना चाहिए। आज टेक्नोलॉजी इंसानों से बहुत आगे निकल गई है। इसलिए लोगों को अफवाहों के चक्कर में आकर पलाश को जज नहीं करना चाहिए। उसके लिए दुआ करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 14:25 IST
'मुश्किल दौर से गुजर रहा है पलाश..', समर्थन में उतरीं कजिन; लोगों से की अपील- उसे जज न करें #Bollywood #Cricket #Entertainment #National #PalashMuchhal #SmritiMandhana #PalashMuchhalMarriageRow #SmritiMandhanaMarriageRow #SmritiMandhanaPalashMuchhal #PalashMuchhalMusicComposer #SubahSamachar
