HP Assembly: विरोध के बीच सीजे की जगह सीएस को रेरा चयन समिति अध्यक्ष बनाने का विधेयक पारित
रेरा अध्यक्ष और सदस्यों की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में मुख्य न्यायाधीश के स्थान पर मुख्य सचिव को नामित करने के संशोधन विधेयक को बुधवार विपक्ष के भारी विरोध के बाद पारित कर दिया गया। चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच खूब नोकझोंक हुई। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भी आमने-सामने हुए। मुख्यमंत्री सुक्खू की जवाबी टिप्पणी के बीच विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू किया और नारेबाजी करता हुआ भाजपा विधायक दल सदन से बाहर चला गया। भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि यह जो केंद्र सरकार के एक्ट में संशोधन लेकर आए हैं, यह कैसे किया जा सकता है। मुख्य सचिव अगर आवेदक हो तो उसका सचिव स्तर का अधिकारी कैसे इंटरव्यू कर सकता है। इसे सरकार संशोधित नहीं कर सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 04, 2025, 10:21 IST
HP Assembly: विरोध के बीच सीजे की जगह सीएस को रेरा चयन समिति अध्यक्ष बनाने का विधेयक पारित #CityStates #HimachalPradesh #Kangra #Shimla #ReraChairmanSelectionBill #SubahSamachar
