Ambikapur : डेढ़ करोड़ की ठगी के मामले में अंबिकापुर के फल व्यवसायी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर की बारामूला जिले की पुलिस ने करीब डेढ़ करोड़ रुपये नहीं देने के मामले में अंबिकापुर पहुंच एक फल व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। फल व्यवसायी ने जम्मू व कश्मीर के एक व्यापारी से लगभग तीन करोड़ रुपए के फल मंगवाए थे। फल मंगाने के बाद लगभग डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान किया गया, शेष डेढ़ करोड़ की राशि वह नहीं दे रहा था। कश्मीर के फल व्यवसायी की रिपोर्ट पर बारामूला जिले की पुलिस ने अंबिकापुर कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड में लेकर रवाना हो गई। कोतवाली अंबिकापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के नमनाकला निवासी थोक फल व्यवसायी प्रभु गुप्ता ने छठ महापर्व के समय जम्मूल व कश्मीर के बारामूला निवासी एक बड़े व्यवसायी से करीब 15 ट्रक फल मंगाया था, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपए थी। अंबिकापुर के फल ने व्यवसायी ने करीब डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान किया, लेकिन शेष बचे डेढ़ करोड़ रुपए का भुगतान छठ पर्व के बाद देने के लिए कहा। करीब तीन माह बाद भी भुगतान नहीं मिलने एवं प्रभु गुप्ता द्वारा आनाकानी करने से परेशान होकर कश्मीर के फल व्यवसायी ने इसकी शिकायत बारामूला पुलिस से की। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार कर रिमांड पर ले गई कश्मीर जम्मू व कश्मीर के फल व्यवसायी की रिपोर्ट पर वहां की पुलिस आरोपी को पकडऩे बुधवार को अंबिकापुर पहुंची। यहां कोतवाली पुलिस की मदद से आरोपी प्रभु गुप्ता को गिरफ्तार कर उसे जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड में जे एंड के पुलिस प्रभु गुप्ता को अपने साथ लेकर कश्मीर रवाना हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 00:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambikapur : डेढ़ करोड़ की ठगी के मामले में अंबिकापुर के फल व्यवसायी को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार #CityStates #Ambikapur #Chhattisgarh #JammuKashmirPolice #SubahSamachar