UP: आगरा में हुई ऐसी शादी...जिसमें पहले हुई दूल्हे की पिटाई, फिर पड़े सात फेरे; दुल्हन के घरवाले भी रहे मौजूद

आगरा के निबोहरा क्षेत्र के एक गांव में ये शादी हुई। दरअसल इस शादी की पहले से कोई तैयारी नहीं थी। हुआ कुछ ये कि इस गांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था। ग्रामीणों ने उसे रात को पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पिटाई कर दी गई। सूचना पर लड़की के घरवाले भी आ गए। दोनों की रजामंदी के बाद मंदिर में शादी करा दी गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: आगरा में हुई ऐसी शादी...जिसमें पहले हुई दूल्हे की पिटाई, फिर पड़े सात फेरे; दुल्हन के घरवाले भी रहे मौजूद #CityStates #Agra #UttarPradesh #AmazingWedding #AmazingWeddingInAgra #Groom #Marriage #SubahSamachar