अमर उजाला के वीरता सम्मान समारोह: सम्मान पाकर गदगद हुए पूर्व सैनिक, डीएम ने किया सम्मानित

अमर उजाला के अभिनव अभियान मां तुझे प्रणाम की श्रृंखला में बृहस्पतिवार दोपहर वीरता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 1971 एवं 1999 में पाकिस्तान से हुई जंग में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैनिकों और वीर नारियों का अभिनंदन किया गया। साथ ही देश के प्रति अपनी जान न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की गई। सम्मान पाकर सभी पूर्व सैनिक गदगद हो गए। अमर उजाला की ओर से स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मां तुझे प्रणाम कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत बृहस्पतिवार को वीरता सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा और विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिमेष वर्मा एवं एडीएम नजूल संजय कुमार पांडेय शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने वहां मौजूद सभी पूर्व सैन्य अफसरों एवं पूर्व सैनिकों का उत्साहवर्धन किया। यहां तमाम पूर्व सैनिक अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे। उन सभी की मौजूदगी में जिलाधिकारी ने सेवानिवृत्त कर्नल कपिल कुमार, न्यायाधीश कैप्टन डीपीएन सिंह सिंह, पूर्व सूबेदार श्याम सुंदर सिंह पटेल समेत 34 पूर्व सैनिकों को एक-एक करके सम्मानित किया। सभी को स्मृति चिह्न , शॉल और गिफ्ट पैक भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान पूरा हॉल तॉलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पूर्व सैनिकों ने भारत माता के जयकारे भी लगाए। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से हुई। कार्यक्रम का संचालन आर्यकन्या डिग्री कॉलेज संगीत विभाग की सीनियर असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. रंजना त्रिपाठी ने किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमर उजाला के वीरता सम्मान समारोह: सम्मान पाकर गदगद हुए पूर्व सैनिक, डीएम ने किया सम्मानित #CityStates #Prayagraj #AmarUjalaMaaTujhePranam #MaaTujhePranam #SwatantrataDiwas #SubahSamachar