AUNO 2025: लगातार अभ्यास ही सफलता की नींव, अमर उजाला ओलंपियाड में भाग लेने वाले के लिए आर माधवन का संदेश
Amar Ujala National Olympiad 2025: बिना तैयारी की जीत सिर्फ किस्सों-कहानियों में होती है, असल जिंदगी में नहीं। जिंदगी के हर मोड़ पर चाहे बोर्ड परीक्षा ही, प्रतियोगी परीक्षा हो या कोई बड़ी जीवन को चुनौती। विजय उन्हीं को मिलती है जो लगातार अभ्यास करते हैं। यही अभ्यास डर को आत्मविश्वास में, कमजोरी को ताकत में और कोशिश को कामयाबी में बदल देता है। यह कहना है बॉलीवुड अभिनेता आर माधवन का। उनका कहना है कि जीतने के लिए जरूरी है अभ्यास, और अभ्यास के लिए जरूरी है प्रतियोगिता की आदत। यही कारण है कि जो विद्यार्थी बार-बार अभ्यास करते हैं, वही परीक्षा में समय का सही उपयोग करना सीखते हैं. गलतियों से सबक लेते हैं और हर बार बेहतर प्रदर्शन करते हैं। सच यही है कि अभ्यास जितना गहरा होगा, सफलता उतनी ही आपके करीब होगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 08:44 IST
AUNO 2025: लगातार अभ्यास ही सफलता की नींव, अमर उजाला ओलंपियाड में भाग लेने वाले के लिए आर माधवन का संदेश #Education #National #AmarUjalaNationalOlympiad #Auno2025 #SubahSamachar