अमर उजाला मां तुझे प्रणाम: आयोजन 11 अगस्त से... मशाल यात्रा और रॉक बैंड के लिए लोग हैं बेकरार
अमर उजाला के सालाना आयोजन जश्न-ए-आजादी के प्रति लोगों में गजब का उत्साह है। लोग बेसब्री से आयोजन का इंतजार कर रहे हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार मां तुझे प्रणाम के तहत मशाल यात्रा के साथ-साथ देश भक्ति गीतों से जुड़ा कार्यक्रम भी इस शृंखला में शामिल है। आयोजन के तहत 15 अगस्त के दिन शहर के 30 से अधिक चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान भी तय है। इसके अलावा अन्य कार्यक्रम भी होंगे। अमर उजाला द्वारा 15 अगस्त पर जश्न-ए-आजादी के लिए मां तुझे प्रणाम का आयोजन किया जाता है, जिसमें शहरवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। आजादी के अमृत काल में इस बार यह आयोजन और वृहद रूप से आयोजित करने की तैयारी है। 11 अगस्त को मशाल यात्रा से आयोजन का आगाज होगा। रामघाट रोड स्थित अहिल्याबाई होल्कर स्टेडियम से यह यात्रा शुरू होकर क्वार्सी चुंगी, केला नगर, मैरिस रोड चौराहा, लक्ष्मीबाई मार्ग, किशनपुर तिराहा से वापस रामघाट रोड होते हुए स्टेडियम पहुंचकर संपन्न होगी। इसके बाद 13 अगस्त को शहर का सेंटर प्वाइंट चौराहा देशभक्ति के गीतों से गुंजायमान होगा। 15 अगस्त को शहर के 30 से अधिक चौराहों पर एक साथ राष्ट्रगान किया जाएगा। इसके बाद स्कूलों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी, जबकि इस आयोजन का समापन कार्यक्रम इंटर स्कूल सिंगिंग प्रतियोगिता के साथ होगा। शहर के तमाम स्कूल, सामाजिक संगठन इस आयोजन से जुड़ रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 09, 2025, 11:24 IST
अमर उजाला मां तुझे प्रणाम: आयोजन 11 अगस्त से... मशाल यात्रा और रॉक बैंड के लिए लोग हैं बेकरार #CityStates #Aligarh #MaaTujhePranam2025 #IndependenceDay2025 #MashalRally #RockBandShow #Rashtragan #AligarhNews #AmarUjalaAligarh #SubahSamachar